बीपीएससी हंगामे में छात्र नेता दिलीप की गिरफ्तारी पर भड़का छात्रों का गुस्सा, आंदोलन की चेतावनी

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ हुए आंदोलन में छात्र नेता दिलीप की गिरफ्तारी के बाद अब छात्रों में आक्रोश है। छात्रों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी. छात्रों ने आज एक्सप्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अगर दिलीप को गिरफ्तार किया गया तो हम लोग जेल भरो आंदोलन करेंगे. बता दे कि बीते शुक्रवार को बीपीएससी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ हजारों छात्रों ने हंगामा किया था। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन छात्र नेता दिलीप को जेल भेज दिया गया।

पटना की सड़कों पर फिर से आंदोलन

छात्रों ने आरोप लगाया कि जब सभी गिरफ्तार छात्रों को रिहा कर दिया गया, तो सिर्फ दिलीप को ही क्यों जेल भेजा गया। छात्र नेताओं का कहना है कि अगर दिलीप को रिहा नहीं किया गया तो वे ‘जेल भरो’ आंदोलन को फिर से शुरू करेंगे। छात्र नेताओं ने सरकार से अपील की है कि दिलीप को तत्काल रिहा किया जाए। 

आंदोलन की दिशा स्पष्ट

आज छात्रों ने एक्सप्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर दिलीप की रिहाई नहीं होती है तो वे आज दोपहर 2 बजे के बाद पटना की सड़कों पर फिर से प्रदर्शन करेंगे। छात्रों ने यह भी कहा कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक दिलीप को रिहा नहीं किया जाता।

बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन पर विवाद 

बीपीएससी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर विवाद लगातार बढ़ रहा है। बीते शुक्रवार को नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ हजारों कैंडिडेट्स ने आयोग कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया था। इसके बाद आयोग ने यह स्पष्ट किया कि 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा।

मंत्री नीरज ने नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना

मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि जो लोग ट्यूशन छोड़कर छात्रों को भड़काने का काम कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित करके उन पर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री नीरज बबलू ने बिना नाम लिए प्रसिद्ध शिक्षक खान सर और गुरु रहमान पर कार्रवाई की बात की है।

जब मंत्री नीरज बबलू से पूछा गया कि छात्रों पर लाठीचार्ज क्यों किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह स्थिति के अनुसार किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार छात्रों के हित में काम कर रही है। मंत्री ने यह टिप्पणी भी की कि तेजस्वी यादव को यह देखकर दुख हो रहा है कि काम कैसे अच्छे से हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब बिहार में बाढ़ आती है, तो तेजस्वी यादव विदेश में घूमते हैं और उन्हें जनता की कोई परवाह नहीं है।

Share This Article