बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में जिलों में हो रहा नीतीश कुमार का पुतला दहन

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

लखीसराय: लखीसराय जिले में मंगलवार को युवा छात्र महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने युवा राजद जिलाध्यक्ष विनय कुमार साहू के नेतृत्व में एक विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और बिहार में जारी असमानताओं के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई।

विनय कुमार साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन बिहार में पेपर लीक, शिक्षा का गिरता स्तर, बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताएं, तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा 3.50 लाख सृजित पदों को भरने की मांग को लेकर किया गया है। इसके अलावा बीपीएससी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का भी विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में व्याप्त इन समस्याओं को लेकर युवा वर्ग में गुस्सा है, और अगर सरकार इन मुद्दों पर ध्यान नहीं देती, तो ऐसे और विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को सहरसा में जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला। सैकड़ों कार्यकर्ताओं का यह मार्च शहर के शंकर चौक से शुरू होकर डीबी रोड, थाना चौक और बीर कुंवर सिंह चौक से होते हुए समाहरणालय पहुंचा, जहां उन्होंने जिलाधिकारी को अपनी मांग पत्र सौंपा।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी हुई है और इसके पुनः परीक्षा लेने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर गांधी मैदान में अनशन पर बैठे थे। लेकिन अंधेरे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, जो कि बिल्कुल अनुचित था। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि नीतीश कुमार ईमानदार हैं, तो क्यों नहीं उन्होंने खुद आकर आश्वासन दिया, जिससे मामला शांत हो जाता। बल्कि, जानबूझकर राजनीति के तहत प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया गया और अब उन्हें बेल लेने के लिए कहा जा रहा है। वो बेल नही लेंगे, क्यों लेंगे बेल।

हालांकि, राजधानी पटना के आयकर गोलंबर पर युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। यह विरोध प्रदर्शन बीपीएससी में गड़बड़ी और लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से खेल जाने के खिलाफ किया गया। राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि बीपीएससी द्वारा अभ्यर्थियों के भविष्य को नष्ट करने की कोशिश की गई है।

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री से यह मांग की कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को शीघ्र माना जाए और परीक्षा में हुई गड़बड़ी के कारण फिर से परीक्षा कराई जाए। अरुण कुमार यादव ने अपनी बात को मजबूती से रखते हुए कहा कि यह मामला सिर्फ एक परीक्षा का नहीं, बल्कि लाखों युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है। इस मुद्दे पर राजद पूरी तरह से खड़ा है और वह मुख्यमंत्री से जवाब चाहते हैं।

Share This Article