सिटा पोस्ट लाइव
पटना: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके मंगलवार को बिहार के बोधगया पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ श्रीलंका के विदेश मंत्री विजीथा हेराथ, उप वित्त मंत्री अनिल जयंता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। सभी का स्वागत महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव भंते पी सिवली थेरो और बीटीएमसी सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी समेत अन्य सदस्यों ने खादा भेंट करके किया।
स्वागत के बाद, श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके महाबोधि सोसाइटी के जय श्री महाबोधि मंदिर में पूजा करने पहुंचे और भगवान बुद्ध व उनके शिष्यों के अस्थि अवशेषों का दर्शन भी किया। बीटीएमसी सचिव डॉ. महारथी ने बताया कि राष्ट्रपति ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना करने के बाद पवित्र बोधिवृक्ष का अवलोकन भी किया। इसके बाद, उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित सात महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा किया और साधना उद्यान में धर्म घंटा बजाया। लगभग डेढ़ घंटे तक बुद्धभूमि में समय बिताने के बाद वे वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
श्रीलंका के राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा को लेकर पूरी तत्परता दिखाते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। एयरपोर्ट से लेकर महाबोधि मंदिर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उनके आगमन से पहले ही एयरपोर्ट से बोधगया सड़क मार्ग को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया, साथ ही मंदिर में भी आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।