सिटी पोस्ट लाइव
बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के बिलरिया गांव के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार पिकअप ने आठ साल की बच्ची को कुचल दिया। हादसा एनएच-31 पर हुआ, जब बच्ची चौरा मार्ग से सड़क पार कर रही थी। पिकअप ने उसे टक्कर मारी और कुछ दूर तक घसीटते हुए फरार हो गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बच्ची का शव सड़क पर रखकर हंगामा किया और एनएच-31 को डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीओ सदर श्याम कांत ने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर परिवार को आर्थिक मदद और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ही ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया गया कि रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे जब बच्ची बिलरिया गांव के निवासी जहांगीर अंसारी की बेटी रूजमा चौरा मार्ग से एनएच-31 पर आ रही थी, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मारी। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने वाहन का नंबर नोट कर लिया। इसके बाद भी पुलिस वाहन को पकड़ने में असमर्थ रही। इस पर ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ा और उन्होंने सड़क को जाम कर दिया, जिससे दोनों दिशाओं में लंबी वाहनों की कतारें लग गईं। सीओ श्याम कांत के आश्वासन के बाद ही ग्रामीण शांत हुए और जाम समाप्त किया।