City Post Live
NEWS 24x7

NDA में JDU शामिल होने की अटकलें तेज.

JDU के दिग्गज नेता केसी त्यागी ने कहा-राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता. असहमति होती है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के JDU के राष्ट्रिय अध्यक्ष बनने के बाद बिहार की सियासत में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है. नीतीश कुमार ने दूसरी बार पार्टी की कमान संभाली है.पार्टी के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी (kc tyagi)  ने कहा है कि बीजेपी के साथ जेडीयू  के जाने के कयासों को खारिज करते हुए कहा कि  बीजेपी  से उनकी पार्टी का लेना-देना नहीं. लेकिन बीजेपी  से पुरानी मित्रता के सवाल पर केसी त्यागी ने कहा कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता. असहमति होती है. विचारों की भिन्नता होती है.

नीतीश कुमार की पार्टी के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी (kc tyagi) ने कहा कि जेडीयू अपनी शर्तों पर राजनीति करती है. राजग में रहते हुए भी हमने समान नागरिक संहिता का समर्थन नहीं किया. इसीतरह राम मंदिर पर भी जब तक कोर्ट से फैसला नहीं आया तब तक हमारी लाइन भाजपा से अलग रही.इससे पहले जाति आधारित गणना के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन को निशाने पर रखा. कार्यकारिणी और कार्यपरिषद की बैठक में जोर देकर कहा कि ‘कांग्रेस भी क्या कर रही है? घूम-घूम कर जाति गणना की बात कर रही है लेकिन कभी भी बिहार में हुए काम की प्रशंसा नहीं की.

 

गौरतलब है कि   हफ्ते भर से लगाए जा रहे कयासों एवं चर्चाओं पर शुक्रवार को उस समय विराम लग गया, जब दिल्ली में जदयू कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को नया अध्यक्ष चुन लिया गया.जदयू कार्यकारिणी में ललन सिंह ने ही नीतीश के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसपर कार्यपरिषद ने बिना किसी प्रतिरोध के मुहर लगा दी.अब माना जा रहा है कि महागठबंधन सरकार के गिनेचुने दिन ही बचे हैं.नीतीश कुमार कभी भी बड़े फैसले ले सकते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.