बाबा साहेब पर गृहमंत्री के बयान के विरोध में सपा का प्रदर्शन, SDM को सौंपा राष्ट्रपति के नाम संबोधन पत्र

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बलिया। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में शनिवार को सपा ने जोरदार प्रदर्शन किया। सपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की तस्वीरें हाथ में लेकर और सिर पर लाल टोपी पहनकर नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट परिसर में धरने को संबोधित करते हुए समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि भाजपा दलितों के खिलाफ है और बाबा साहब को उनके योगदान का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बाबा साहेब ने संविधान नहीं बनाया होता तो आज गृहमंत्री जैसे पद पर कोई नहीं होता। उनके खिलाफ की गई टिप्पणी लोकतंत्र और संविधान का अपमान है, और इसके लिए पूरी भाजपा को माफी मांगनी चाहिए।

सपा जिलाध्यक्ष और फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहेब पिछड़े, दलित, गरीब और वंचित समाज के लिए भगवान के समान हैं और लोग उन्हें पूजा करते हैं। उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों को सहन नहीं किया जाएगा। जब तक गृहमंत्री अमित शाह सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते, तब तक यह संघर्ष सड़क से लेकर संसद तक जारी रहेगा। बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल ने कहा कि भाजपा गरीबों का सम्मान नहीं कर पा रही है और बाबा साहेब के सम्मान में भाजपा को करारा जवाब दिया जाएगा। अंत में, पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधन पत्र एसडीएम आत्रेय मिश्रा को सौंपा।

Share This Article