अनंत सिंह की पत्नी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने की तैयारी में सोनू, कहा- इस बार नहीं पहुंचने देंगे विधानसभा

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: सोनू-मोनू गैंग के सोनू ने एलान किया है इस बार के विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह को सबक सिखाएंगे। सोनू ने एलान किया है कि इस बार अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी विधानसभा नहीं पहुंच पाएंगी।

हालांकि, सोनू ने खुलकर यह नहीं कहा कि वे खुद चुनाव लड़ेंगे या अनंत सिंह के विरोधी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, लेकिन इतना ज़रूर कहा कि बुलेट का जवाब बैलेट से देंगे और इस बार अनंत सिंह के परिवार से कोई विधानसभा का मुंह नहीं देख पाएगा। बता दें कि मोकामा विधानसभा से वर्तमान में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी विधायक हैं।

सोनू और मोनू की मां इस क्षेत्र में मुखिया हैं और सोनू के पिता वकील हैं। सोनू के पिता की मानें, तो सोनू का आपराधिक इतिहास रहा है, लेकिन अब वह उनकी 200 बीघा ज़मीन पर खेतीबारी का काम करता है और अब आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त नहीं रहता। उधर उस पीड़ित मुंशी मुकेश की मानें, तो यह परिवार लोगों को धमकाता है और मारता-पीटता है।

अब बाहुबली अनंत सिंह तो बेऊर जेल चले गए हैं और उधर सोनू ने भी थाने में सरेंडर कर दिया है। अब देखना यह है कि सोनू को पुलिस किस जेल में भेजती है। अगर सोनू को पुलिस बेऊर जेल ही भेज देती है, तो अनंत सिंह और सोनू एक ही जेल में होंगे। अभी मोनू की गिरफ़्तारी बाकी है। हालांकि, पुलिस ने इस गोलीकांड में रौशन नाम के एक दूसरे अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है।

Share This Article