City Post Live
NEWS 24x7

कल से शुरू हो रहा है सोनपुर का पशु मेला.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : सोनपुर का  हरिहरक्षेत्र  विश्व का प्रसिद्द पशु मेला कल शनिवार से शुरू हो रहा है. इस ऐतिहासिक मेले का उद्घाटन शनिवार को होगा उद्घाटन से पूर्व पर्यटन विभाग की ओर से मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.  हाट-बाजार में खरीदारी से लेकर प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.सोनपुर मेले में आने वाले सैलानियों के लिए करीब 20 अत्याधुनिक स्विस काटेज बनाए गए हैं.  इसका एक दिन का  किराया 2500 रुपये रखा गया है.सोनपुर मेले में आने वाले पर्यटकों के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से एकदिवसीय तथा दो दिवसीय टूर पैकेज की भी व्यवस्था की गई है. स्टेट पार्टनर मणिपुर और कंट्री पार्टनर नेपाल के साथ टाईअप कर भी कईआयोजन किए जाएंगे.

सोनपुर मेले की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव के स्तर से अलग-अलग विभागों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है.संपूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने, मेला क्षेत्र को जोन में बांटकर अस्थायी थाना और पुलिस पोस्ट की व्यवस्था करने का निर्देश गृह विभाग और स्थानीय जिला प्रशासन को दिया गया है.निजी थियेटरों की विशेष निगरानी के लिए भी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. मेले में अस्त्र-शस्त्र की बिक्री पर रोक होगी.सभी प्रकार की प्रतिबंधित वस्तुओं पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. पर्याप्त पुलिस बल के साथ अग्निशमन दल और घाटों पर सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती भी की गई है.मेले के दौरान हाथी एवं अन्य वन्यप्राणियों की खरीद-बिक्री, व्यापार एवं हस्तांतरण की मनाही होगी. किसी भी रूप में दान या किसी भी विधि से हाथियों का आदान-प्रदान भी नहीं किया जाएगा.

सोनपुर मेले में आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज बनाया गया  है, जहां छोटे-छोटे हस्तशिल्पियों को स्टाल दिए जाएंगे. उद्योग विभाग की ओर से खादी स्टाल भी लगाने की योजना है.इसके अलावा मेले के दौरान पुस्तक मेले, खेल गतिविधियों, पैनल डिस्कशन, विपश्यना प्रशिक्षण, जोश-टाक, फूड कोर्ट आदि की भी व्यवस्था की गई है.सोनपुर में लगने वाले मेला को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 23 डाक्टरों की प्रतिनियुक्ति की है. प्रतिनियुक्त डाक्टर अलग-अलग बीमारियों के विशेषज्ञ हैं.सारण की जिला स्वास्थ्य समिति ने सोनपुर मेले में स्वास्थ्य समिति द्वारा लगाए जाने वाले स्वास्थ्य स्टाल के लिए कुछ डाक्टरों को प्रतिनियुक्त करने का आग्रह किया था.

जिले की इस मांग को देखते हुए विभाग ने मेला स्टाल और स्टाल में जांच के लिए आने वाले रोगियों की जांच के लिए 23 डाक्टरों की प्रतिनियुक्ति की है.यहां औषधि, स्त्री रोग, शिशु रोग, सर्जन, ईएनटी, नेत्र रोग के चार-चार डाक्टर प्रतिनियुक्त किए हैं. इनमें आधे डाक्टर सारण जिले से और आधा तिरहुत से यहां भेजे गए हैं.डाक्टरों में तीन सर्जन भी हैं. यह सभी डाक्टर सोनपुर मेला अवधि 25 नवंबर से 26 दिसंबर तक मेला स्टाल में ही अपनी सेवाएं देंगे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.