सिटी पोस्ट लाइव
दिल्ली: लोकसभा में LAC से संबंधित मामलों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि LAC (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) पर हालात सामान्य हैं और शांति बनाए रखने के लिए प्रयास जारी हैं। चीन से बातचीत जारी रखने का उल्लेख करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच संचार की प्रक्रिया जारी है। दोनों देश मिलकर प्रयास कर रहे हैं ताकि सीमा पर शांति बनाए रखी जा सके और स्थिति सामान्य रहे। जयशंकर ने भारत-चीन सीमा पर हाल के घटनाक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया, “आसियान सम्मेलन में दोनों देशों के रक्षा मंत्री मिले। इसके अलावा, मैंने भी अपनी ओर से बातचीत की है। शांति स्थापित करने के लिए सामूहिक प्रयास किए जा रहे हैं।”
अक्साई चिन का मुद्दा उठाया
विदेश मंत्री ने लोकसभा में यह भी बताया, “सदन को यह ज्ञात है कि 2020 से हमारे रिश्ते सामान्य नहीं रहे हैं, क्योंकि चीन की कार्रवाई के बाद सीमा पर शांति भंग हुई। हालांकि, कूटनीतिक प्रयासों से दोनों देशों के संबंधों में कुछ सुधार हुआ है। आप जानते हैं कि 1962 के युद्ध और उससे पहले की घटनाओं के परिणामस्वरूप चीन ने अक्साई चिन क्षेत्र में 38,000 वर्ग किमी भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 1963 में 5,180 वर्ग किमी भारतीय क्षेत्र को अवैध रूप से चीन को सौंप दिया था।”
विवाद समाधान के लिए द्विपक्षीय वार्ता
जयशंकर ने आगे कहा, “सीमा विवाद को हल करने के लिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय चर्चा की गई। आपको याद होगा कि अप्रैल-मई 2020 में चीन ने पूर्वी लद्दाख में LAC पर बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात किया था। इसके बाद हमारे सैनिकों के साथ कई जगहों पर आमना-सामना हुआ, जिससे गश्ती दलों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके, हमारे जवान वहां डटे रहे और स्थिति का सामना किया।”