IPL : श्रेयस अय्यर होंगे पंजाब किंग्स के नए कप्तान

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम पंजाब किंग्स ने अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आगामी सीजन के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है। दिसंबर 2024 की नीलामी में फ्रेंचाइजी द्वारा चुने गए श्रेयस, टीम की अगुवाई करते हुए हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से काम करेंगे। 30 वर्षीय श्रेयस ने इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर की और टीम प्रबंधन को धन्यवाद दिया। वहीं हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी श्रेयस की काफी तारीफ की।

यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि टीम ने मुझ पर भरोसा जताया। मैं कोच पोंटिंग के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। हमारी टीम में प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन है। मुझे विश्वास है कि हम इस बार अपना पहला खिताब जीतने का सपना पूरा करेंगे।

श्रेयस अय्यर, कप्तान, पंजाब किंग्स

श्रेयस का क्रिकेट के प्रति दृष्टिकोण शानदार है। कप्तान के रूप में उनकी क्षमताएं टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी। मैंने अय्यर के साथ पहले भी काम किया है और उनके नेतृत्व में टीम को मजबूत प्रदर्शन करते देखने का इंतजार कर रहा हूं।

रिकी पोंटिंग, हेड कोच, पंजाब किंग्स

नीलामी के बाद हम श्रेयस को अपने कप्तान के रूप में पाकर बेहद खुश हैं। उन्होंने खुद को टी20 प्रारूप का बेहतरीन खिलाड़ी साबित किया है। श्रेयस और पोंटिंग की जोड़ी हमें हमारे पहले खिताब तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सतीश मेनन, सीईओ, पंजाब किंग्स

श्रेयस अय्यर के लिए 2024 का साल बेहद सफल रहा है। वह मुंबई की रणजी और ईरानी ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रहे। साथ ही, कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया। उनके नेतृत्व में मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी अपने नाम की।

Share This Article