श्रवण कुमार का नेता प्रतिपक्ष पर तंज, कहा, लॉलीपॉप दिखा रहे हैं

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने पप्पू यादव द्वारा 12 जनवरी बिहार बंद के एलान और बिहार लोक सेवा आयोग के मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये लोग केवल राजनीति करना चाहते हैं और अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, “अगर सच्चाई होती तो सब कुछ सामने आ जाता, लेकिन इन लोगों को रोटी सेंकने दीजिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।”

नीतीश कुमार की यात्रा को दुर्गति यात्रा कहे जाने पर तेजस्वी यादव के हमले का जवाब देते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “उन्हें अपने माता-पिता के शासन की याद भी करनी चाहिए, वह वही राज्य था जब बिहारी कहने पर अपमान होता था। आज बिहार गर्व से कहता है कि मैं बिहारी हूं, और बिहार तरक्की की दिशा में बढ़ रहा है।”

वहीं राजद ने पोस्टर जारी कर प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा करार दिया। आजेडी ने नीतीश पर तंज कसते हुए पोस्टर में लिखा है कि नीतीश जी की 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख की दुर्गति यात्रा करने जा रहे है। इस पोस्टर में आजेडी ने नीतीश कुमार को एक कार में टुटते हुए पुलिया पर बनाया है। इस पोस्टर से राजद साफ कहना चाहते है कि नीतीश सरकार की राज में पुलिया का ढहना आम बात है।

जबकि, 14 जनवरी के बाद बिहार में खेल को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने आगे कहा, “नीतीश कुमार ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है, अब इससे ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो रहा है।” तेजस्वी यादव की संवाद कार्यक्रम पर उन्होंने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, “लॉलीपॉप दिखा रहे हैं, उन्हें दिखने दीजिए। जनता भ्रमित होने वाली नहीं है। उनके यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।”

Share This Article