सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज जिले में अपराधियों ने एक बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम दे दिया है.एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव और सारण प्रभारी अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा पुल के पास एनएच 531पर ये शूट आउट की वारदात हुई है. मृतक अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया नवंबर 2023 में गोपालगंज सदर सीट से विधानसभा उप चुनाव भी भी लड़ चुके थे. वह गोपालगंज मदरसा इस्लामिया के सचिव भी थे. अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया अपने करीबी फैसल इमाम मुन्ना के साथ थावे जंक्शन पर लखनऊ के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. रास्ते मे ही बाइक सवार अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर गोली मार दी.
वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया., हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. डीआईयू और एसआईटी अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. सदर अस्पताल में सदर एसडीपीओ के साथ पुलिस टीम पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. जिस तरह से अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया उससे लोग पुलिस की गश्ती और कानून- व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.