शक्ति सिंह यादव ने प्रशांत किशोर को बताया आरक्षण विरोधी

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आज जमकर प्रशांत किशोर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का डीएनए पूरी तरह से आरक्षण विरोधी है और इसने बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को कमजोर करने की पूरी कोशिश की। शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर ने अधिकारियों से लगातार मुंह लगाता रहा और जर्नलिस्टों को भी नहीं बख्शा।

यादव ने कहा, “यह व्यक्ति पूरी तरह से आरक्षण विरोधी है। आप बिहार की जनता के सामने कितना भी नाटक और ड्रामा कर लो, लेकिन बिहार की जनता सब जानती है।” उनका यह बयान उस समय आया है जब प्रशांत किशोर के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों में विरोध तेज हो गया है। राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि “प्रशांत किशोर के हालिया बयान और उनकी गतिविधियाँ पूरी तरह से आरक्षण और बिहार की जनता के खिलाफ हैं।

उन्होंने अभ्यर्थियों के आंदोलन को तोड़ने की हर मुमकिन कोशिश की है।” यह बयान राज्य की राजनीति में और भी गर्मी बढ़ाने की संभावना को जन्म देता है, खासकर तब जब बिहार में बीपीएससी के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशांत किशोर की तबीयत ख़राब होने की वज़ह से उन्हें अस्पताल में ले जाया गया है।

बता दें प्रशांत किशोर 6 दिनों से अनशन पर बैठे है और उनका ये अनशन अभी भी जारी है। अचानक पेट में दर्द होने की वज़ह से प्रशासन पीके को एंबुलेंस से मेदांता हॉस्पिटल लेकर गई है। और आज सुप्रीम कोर्ट से चल रहे बीपीएससी विवाद पर अहम फैसला आएगा।

Share This Article