शाहनवाज हुसैन की भविष्यवाणी, कहा, बिहार में महागठबंधन टूटेगा

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि बिहार में भी कांग्रेस और अन्य राष्ट्रीय दलों के साथ गठबंधन टूटेगा और सभी दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। इस स्थिति में एनडीए के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।

हुसैन ने आगे कहा, “जिस तरह दिल्ली में महागठबंधन का हाल हुआ, वैसा ही कुछ बिहार में भी होगा। सभी दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे और अंत में एनडीए, नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सत्ता में आएगा।” इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तेजस्वी के द्वारा दिए गए बयान में जो आरोप लगाए गए हैं, वे पूरी तरह से निराधार हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार सरकार नहीं चला रहे, बल्कि उनके चार अधिकारी इसे चला रहे हैं। शाहनवाज हुसैन ने इसे ‘दुष्प्रचार’ बताया और कहा कि यह महज राजनीति है। हुसैन ने यह भी कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में प्रगति हो रही है और यह सरकार पूरी तरह से उनके नेतृत्व में चल रही है। हम 2025 में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।”

उन्होंने तेजस्वी के बयान पर व्यंग्य करते हुए कहा, “पहले यह तय करें कि कौन दरवाजा खोल रहा है और कौन बंद कर रहा है।” इस बयान से शाहनवाज हुसैन ने राज्य में महागठबंधन की भविष्यवाणी की टूटन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की। सैयद शाहनवाज हुसैन के इस बयान ने राज्य की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है, और अब सभी की नजरें 2025 के चुनाव पर टिकी हैं। क्या सच में महागठबंधन टूटेगा और एनडीए की सरकार फिर से बनेगी!

Share This Article