सिटी पोस्ट लाइव
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने ठंड में बेहाल गरीबों की मदद करने के लिए एक अनोखी पहल की है, जो दिल को छूने वाली है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बिहार में हो रही बारिश से सर्दी की चपेट में लोग बुरी तरह फंसे हुए हैं। ऐसे में एसडीएम अमित कुमार ने आधी रात को अपनी नींद छोड़कर सड़कों पर निकल पड़े। अपनी जिम्मेदारी का अहसास करते हुए वह ठिठुरते हुए गरीबों के पास पहुंचे और उन्हें कंबल वितरित किए, ताकि उनकी ठंड से बचने में मदद हो सके।
शहर के विभिन्न इलाकों जैसे मिठनपुरा, सरैयागंज टावर, बस स्टैंड, माल गोदाम रोड, धर्मशाला चौक और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में वह लगातार भ्रमण करते रहे और उन लोगों के बीच कंबल बांटते रहे, जो सड़क किनारे अपनी जिंदगी काट रहे थे। उन्होंने कहा, “जब मैंने ठंड में कांपते हुए लोगों को देखा, तो मेरे दिल ने यह महसूस किया कि मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनकी मदद करूं। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि कोई भी व्यक्ति ठंड से न मरे, खासकर वे लोग जो बेसहारा हैं।”
यह कदम केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी का पालन नहीं था, बल्कि एक मानवीय पहल थी जो यह साबित करती है कि प्रशासन जब जनता के साथ खड़ा होता है, तो उसकी मदद से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आती है। एसडीएम अमित कुमार का यह कदम समाज के लिए एक प्रेरणा बन गया है, जिसमें उन्होंने दिखाया कि मानवीय संवेदनाएं और मदद की भावना सबसे महत्वपूर्ण है।