जानवर को बचाने के प्रयास में पलटी स्कॉर्पियो, एक की दर्दनाक मौत, सात घायल

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

नालंदा। जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में स्थित आतासराय के पास बुधवार को एक तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, चालक ने अचानक सड़क पर आए एक जानवर को बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे स्कॉर्पियो पलट गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

इस्लामपुर थाना प्रभारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के भाई रवि कुमार ने जानकारी दी कि पूरा परिवार एक कार्यक्रम से लौट रहा था, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हम इस्लामपुर से अपने घर लौट रहे थे, तभी आतासराय के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने अचानक रास्ता काट दिया। इसी दौरान सड़क पर आए एक जानवर को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे हमारी स्कॉर्पियो पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में मेरे भाई की मौत हो गई, जबकि परिवार के सात अन्य सदस्य घायल हो गए।

रवि कुमार, मृतक के भाई

Share This Article