संकल्प एजुकेशन अंगार पथरा में राष्ट्रीय गणित दिवस पर हुई नवोदय मॉक टेस्ट परीक्षा

Rahul K
By Rahul K 1

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
रविवार को संकल्प एजुकेशन अंगार पथरा में नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 की तैयारी को लेकर एक मॉक टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें धनबाद जिला के विभिन्न विद्यालयों के 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो ने कहा कि नवोदय चयन परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड आ चुका है एवं सभी छात्र-छात्राओं को पूरे मन से लग जाना चाहिए ।

परीक्षा 18 जनवरी को धनबाद जिला के विभिन्न केँदो पर होगा । इस परीक्षा में मुख्य रूप से 40 प्रश्न मानसिक योग्यता के 20 प्रश्न गणित के एवं 20 प्रश्न भाषा विषय के होते हैं। सभी विषयों में अलग-अलग क्वालीफाइंग मार्क्स लाना आवश्यक होता है। मॉक टेस्ट में प्राथमिक विद्यालय पासी टांड़ का छात्र प्रतीक कुमार 100% अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहे ।

हिंदी गुजराती मध्य विद्यालय का छात्र युग आर्य, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेतुल मारी का छात्र राजवीर सिंह,केसलपुर मध्य विद्यालय की छात्रा मानवी कुमारी 95% अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि सिंबोसिस पब्लिक स्कूल बरवाडा धनबाद का छात्र रोहित कुमार एवं प्रीमिया ऋषिकेश सिजुआ की छात्रा स्नेहा कुमारी 90% अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहे। संस्था के निदेशक सहदेव महतो ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया मौके पर सारे छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं शिक्षक सुभाष ऋषि, कुणाल कुमार शर्मा, मनोरमा देवी, नेहा श्री,शैलेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।

Share This Article