DM के नेतृत्व में तहसील मोहम्मदाबाद गोहना में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

Rahul K
By Rahul K
  • कुल 111 शिकायतों में से 8 का शीघ्र समाधान किया गया, 8 टीमों को भेजा गया

शिकायतों के समाधान में कोई भी लापरवाही हुई तो की जाएगी सख्त कार्रवाई : प्रवीण मिश्र, DM

सिटी पोस्ट लाइव

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के मार्गदर्शन में तहसील मोहम्मदाबाद गोहना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दिन जनपद के विभिन्न तहसीलों में भी समाधान दिवस आयोजित किए गए। तहसील मोहम्मदाबाद गोहना में आयोजित समाधान दिवस के दौरान कुल 111 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 8 शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया गया और 8 शिकायतों के समाधान के लिए मौके पर टीमों को भेजा गया।

शिकायतों का सर्वाधिक हिस्सा राजस्व विभाग से था, जिनकी संख्या 71 थी, जबकि पुलिस विभाग से 14 और अन्य विभागों से 24 शिकायतें प्राप्त हुईं। इस अवसर पर जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जन शिकायतों को गंभीरता से लें और गुणवत्तापूर्वक उनका समाधान करें। उन्होंने यह भी कहा कि जन शिकायतों का समाधान शासन की उच्चतम प्राथमिकता है और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार, तहसीलदार मोहम्मदाबाद गोहना, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना, तथा जनपद के समस्त अधिकारी और संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article