सिटी पोस्ट लाइव
सहरसा: सहरसा से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के NH-107 पर रानिबाग पंजाब नेशनल बैंक के पास खड़ी ऑटो में तेज रफ्तार से आ रहे सेफ्टी टैंक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दिलीप पासवान की 12 वर्षीय बेटी पायल कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घायल होने वालों में दिलीप पासवान की 8 साल की बेटी गुड्डी कुमारी, सुभाष कुमार, मनदीप कुमार, मो0 फैजी और श्री सादा जी शामिल हैं।
घटना के बारे में जानकारी मिली है कि ट्रैक्टर चालक रानीबाग रेलवे फाटक से तेज रफ्तार में आ रहा था और उसने संतुलन खो दिया। इसके बाद ट्रैक्टर ने कई बाइक और साइकल को टक्कर मारी, फिर पंजाब नेशनल बैंक के सामने खड़ी ऑटो पर चढ़ गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
इस हादसे में दो बच्चियों और एक वायरिंग मिस्त्री को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर लाया गया, जबकि गंभीर हालत में दो बच्चियों को सदर अस्पताल सहरसा रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।
वहीं लोगो ने बताया कि,”यह हादसा बहुत ही दर्दनाक था, हमने देखा कि ट्रैक्टर बेकाबू होकर लोगों को टक्कर मारते हुए सीधे ऑटो में घुस गया। कई लोग जमीन पर गिरे थे और चिल्ला रहे थे। यह दृश्य अब भी हमारी आंखों के सामने है।” इस हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है, खासकर उस परिवार को, जिसने अपनी नन्ही बच्ची को खो दिया। पायल कुमारी की मौत ने सभी को गहरे दुख में डुबो दिया है। स्थानीय लोग हादसे के बाद शोक संतप्त हैं और इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की गंभीरता को उजागर किया है।
Read Also: बोकारो में थम नहीं रहा है अवैध कोयला का धंधा