‘बीजेपी से दोस्ती’ पर बवाल,CM ने दी सफाई.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी में एक सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी के नेताओं के साथ दोस्ती वाले बयान को लेकर सियासी बवाल जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई देते हुए आज  कहा कि हमने मोतिहारी में जो भी कहा उसका गलत मतलब निकाल लिया गया. नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने मोतिहारी में विश्वविद्यालय बनाने की चर्चा थी. मोतिहारी में विश्वविद्यालय बनाने को लेकर हमने दवाब बनाया. मेरे कहने का मतलब बीजेपी के साथ दोस्ती का बिलकुल नहीं था. मेरे कहने का मतलब था कि जो काम हुआ है उसे याद रखिए.

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष चाहे जितना अटैक करे मुझे कोई मतलब नहीं है. मैं अपना काम करता रहता हूं. पहले मैं सचिवालय में दिन भर रहता था, जब लगा कि अधिकारी समय से नहीं रहते तो मैं पहुंचने लगा. अब मंत्री से लेकर अधिकारी सब समय से आते हैं. वहीं नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरा कहीं किसी से संबंध नहीं है. मैं सिर्फ अपना काम करता रहता हूं. पांच राज्यों में चुनाव पर नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव में जनता मालिक है देखा जाए.

Share This Article