राजस्थान BJP में बवाल, 400 नेताओं ने दिया इस्तीफा.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : राजस्थान में विधान सभा चुनाव को लेकर सियासत गरम है. बीजेपी अब तक राजस्थान में 41 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. सभी प्रत्याशी अब अपने प्रचार-प्रसार करने में जुट गए हैं .लेकिन इसके साथ ही राजस्थान में भाजपा में विरोध भी बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस की पहली सूची जारी होने से पहले ही बीजपी के करीब 400 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है.टिकट वितरण से नाराज होकर पार्टी से जुड़े कई पदाधिकारी अपने पद को भी छोड़ रहे है. पदाधिकारी में टिकट वितरण का विरोध सबसे ज्यादा सांचौर विधानसभा में देखा जा रहा है. यहां सांसद देवजी पटेल को उम्मीदवार घोषित करने के बाद विधानसभा के आठ में से 6 मंडल अध्यक्ष अपना इस्तीफा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को भेज चुके हैं.कोटपूतली में भी सैकड़ो पदाधिकारी अपने इस्तीफे सौंप चुके हैं.

 

पदाधिकारियों का आरोप है कि सांचौर विधानसभा के लिए जो टिकट जारी हुआ उसमें ने तो स्थानीय मंडल अध्यक्षों की भावनाओं को समझ गया और न ही किसी सर्वे को आधार माना गया. सांचौर विधानसभा से पुरेंद्र व्यास,सांवलाराम देवासी, डूंगराराम जाट, देवेंद्र सिंह, जैसाराम और माधाराम ने अपना इस्तीफा सीपी जोशी को भेजा है.राजनीतिक जानकारों की माने तो भाजपा की पहली सूची के बाद खुद के नेताओं ने ही जमकर विरोध किया. ऐसे में अब दूसरी लिस्ट जारी करने से पहले भारतीय जनता पार्टी हर फैक्टर को चेक कर रही है. साथ ही यह प्रयास भी किया जा रहा है कि वसुंधरा राजे गुट के नेताओं को भी टिकट वितरण किया जाए. भारतीय जनता पार्टी की अगली लिस्ट भी 18 अक्टूबर से पहले जारी होने के आसार हैं.

Share This Article