कर्मचारियों के मानदेय भुगतान के बाद ही होगा सड़क निर्माण कार्य : मनोज यादव

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
चौपारण ।
सिक्स लेन सड़क निर्माण कंपनी कौशल इंजीनियरिंग लिमिटेड के कर्मचारियों ने शनिवार को कंपनी के मेन गेट पर ताला जड़ धरने पर बैठ गए। नौ माह से बकाया मानदेय भुगतान न होने के कारण कर्मचारियों ने सड़क निर्माण कार्य ठप कर दिया है। कर्मचारियो के समर्थन में पहुँचे बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने कर्मचारियो की समस्याएं सुनी। विधायक ने कंपनी के प्रबंधक सुमन चटर्जी व कमलेश मिश्रा से बात कर जल्द मानदेय भुगतान करने की बात कही। विधायक ने स्पस्ट कहा कि जब तक कर्मचारियो का मानदेय भुगतान नही होता तबतक सड़क निर्माण कार्य बंद रखें।

इस दौरान विधायक ने एनएचआई के पीडी से टेलीफोनिक बात कर मंगलवार को कंपनी और एनएचआई के अधिकारियो व कर्मचारियो से वार्ता करवाने की बात पर सहमति बनी। कर्मी प्रकाश रजक, बिंदेश्वर यादव, बिनोद पांडेय, रामप्रवेश पांडेय, सुभाष सिंह, राजू सिंह, जमुना पांडेय, राजू सिंह, सुबोध सिंह, जितेंद्र सिंह, अमित पाठक, अमित पाठक, जयंत सिंह, के साथ साथ मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, पूर्व मुखिया अनील पांडेय, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चनद्रवंशी, सिंघरावां मुखिया संतोष सिंह, समाजसेवी अशोक सिंह, जगदीश यादव, प्रेम यादव, सुदीप सिंह, छोटू चनद्रवंशी, रविश सिंह, विवेक पांडेय, दयानिधि पांडेय, छत्रधारी यादव, गणेश गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।

Share This Article