सिटी पोस्ट लाइव
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के विधायक फ़तेह बहादुर ने एक विवादित बयान दिया है। फ़तेह बहादुर ने मंदिरों को पाखंड का केंद्र बताया है। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को मंदिर न भेजने की अपील की है। राजद विधायक ने कहा है कि मंदिर का रास्ता अंधविश्वास, पाखंड, तथा मूर्खता की ओर ले जाता है। राजद विधायक ने कहा कि आज समाज में दो रास्ते हैं, लोग बच्चे को मंदिर में भेजे या फिर स्कूल में।
मंदिर अंधविश्वास, पाखंड, और मूर्खता को बढ़ावा देने का काम करता है, जबकि स्कूल हमें तर्कपूर्ण ज्ञान, वैज्ञानिकता और जीवन में बदलाव की ओर ले जाता है। हमें अब चुनना है कि हमें अपने बच्चों को कहां भेजने की आवश्यकता है। फ़तेह बहादुर ने कहा कि यह मेरा कहना नहीं है, यह सावित्रीबाई फूले का कहना है और उन्हीं की कही बातों को पब्लिक के बीच रख रहा हूं।
राजद विधायक फ़तेह बहादुर के इस बयान को चुनाव से पहले धुर्वीकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि राजद एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मुस्लिमों को एकजुट होने की अपील की है। बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक ‘विरोधी दल’ मनोनीत होने के बाद उन्होंने कहा कि हमारे लोग चौक चौराहा पर खड़े रहते हैं, तो कुछ लोग कहते हैं कि मिया (मुस्लिम) लोगों का मन काफी बढ़ गया है।