सिटी पोस्ट लाइव :नीतीश कुमार के खिलाफ अब तक आरजेडी के जो नेता हमलावर रहे हैं, वे लालू यादव के परिवार के काफी करीबी हैं. आरजेडी के विधायक सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और लालू के पुराने साथी हैं. हल्ला बोल ब्रिगेड के दूसरे सदस्य सुनील कुमार सिंह भी राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई हैं.सुनील सिंह को महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश ने खूब सुनाया, पर वे अब भी मानने को तैयार नहीं हैं. फेसबुक पर कुछ दिनों तक उन्होंने नीतीश को इंगित कर लिखने-मिटाने का काम किया, पर अभी व्यंजना भाव से लगातार लिखे जा रहे हैं.RJD के एमएलसी सुनील कुमार सिंह पहले तो नीतीश कुमार पर सीधे हमलावर रहे, लेकिन अब वे व्यंजना शैली में अपनी बातें फेसबुक पोस्ट में लिखते रहे हैं. 29 जुलाई 2023- मुझे वही नसीहत दे जो लगातार 27 वर्षों तक किसी एक पार्टी में प्रतिबद्धता एवम निष्ठा के साथ हो. अन्यथा पिंगल पढ़ना बन्द करे.29 जुलाई 2023- मुझे हैरानी तब होती है जब 76 घाट का चरणामृत पिया हुआ व्यक्ति भी मुझे प्रतिबद्धता, ईमानदारी और निष्ठा की पाठ पढ़ाता है.
29 जुलाई 20023- अकबर इलाहाबादी जी का एक मशहूर नज़्म आपके खिदमत दृष्टांत कर रहा हूं- “हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम! वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता!28 जुलाई 2023- मित्रों कोई-कोई व्यक्ति तो दिल से इतना मलिन होता है कि फ़ोटो खींचने की बात तो दूर रही, उसके खुसट सा चेहरा भी देखने में अधिकांश लोगों को घृणा होती है. उदाहरण के तौर पर एडॉल्फ हिटलर,जोसेफ स्टालिन, चार्ल्स ट्रेलर, फ्रांसिस्को फ्रैंको, ईदी अमीन इत्यादि-इत्यादि के बारे में सोच और समझ सकते हैं!25 जुलाई 2023- सुबह-सुबह बिना किसी राग द्वेष के अपने प्रिय दोस्तों और मुझे अपनी दुश्मन की श्रेणी में रखने वाले सभी बंधुओं को सीता राम, सुप्रभात, प्रणाम, नमस्कार, आदाब, सलाम, नमस्ते, सत श्री अकाल और Gud morning बोल रहा हूं.23 जुलाई 2023- समुद्र के हल्फा गिन के संतोष कर रहल बानी भाई जी ! क्योंकि Bihar तो Punjab और Haryana की तरह Locked State है न वहां तो Industry लगना ही बड़ा मुश्किल है।22 जुलाई 2023- अब तो मित्रों कोई शीर्षक देने में भी उनसे डर लगने लगता है कि पता नहीं कब बिना बादल के ही बारिश शुरू हो जाए.
21 जुलाई 2023- शीर्षक नहीं देंगें! दरअसल बात यह है कि कुछ अच्छा भी समझ कर लिखते हैं तो वो जो अपने साहब जी है न अपने उपर ही ले लेते हैं.18 जुलाई 2023- अकबर इलाहाबादी जी द्वारा एक बेहतरीन ग़ज़ल का Lyrics दिया गया था, जिसे मशहूर गायक मो. गुलाम अली जी द्वारा अपने सुरो से पिरोया था. उसका बोल था “हंगामा है क्यूं बरपा थोड़ी सी जो पी ली है! डाका तो नहीं डाला चोरी तो नहीं की है”!16 जुलाई 2023- ना तो हां बोलेंगे और न तो ना बोलेंगे! !!निदेशानुसार!!8 जुलाई 2023- सोच रहे हैं कि आखिरकार इसमें शीर्षक क्या दें? क्योंकि जैसे ही Caption में कुछ सच्चाई लिखते हैं तो अनावश्यक भारी बवाल हो जाता है. मेरे मित्रगण अपने मन मिजाज़ में बैठाने लगते हैं और उसे दिल पर भी ले लेते हैं. इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि इसमें मुझे कोई शीर्षक नहीं देना है.7 जुलाई 2023- रामधारी सिंह दिनकर जी का वो कथन मुझे काफ़ी प्रेरित करती है!!!समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याघ!!!!जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध!!