पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह का आरजेडी ने फूंका पुतला

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

बेगूसराय: बेगूसराय में आज आरजेडी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। यह पुतला दहन कार्यक्रम आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने कैंटीन चौक पर आयोजित किया था।

आरजेडी के नेताओं का आरोप है कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब अमित शाह ने राज्यसभा में बाबा साहब अंबेडकर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की, तो यह दलित समाज के प्रति घृणा का प्रतीक है।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिस तरीके से अंबेडकर जी को अपमानित किया गया, उससे साफ हो गया है कि यह सरकार दलित विरोधी है। इस विरोध प्रदर्शन में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने अपनी आवाज बुलंद की और केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज किया है।

वहीं दूसरी तरफ अररिया में पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “जिस तरह से अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में टिप्पणी की है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। यह देश और समाज के लिए अपमानजनक है।” उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए कहा, “पहले महात्मा गांधी और कर्पूरी ठाकुर को गाली दी जाती थी, अब अंबेडकर जी के साथ वही किया जा रहा है। यह कृत्य देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।”

इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ पर भी तंज कसते हुए कहा, “यह प्रगति यात्रा नहीं, बल्कि उनकी अलविदा यात्रा है।” तेजस्वी यादव अररिया टाउन हॉल में कार्यकर्ताओं से संवाद करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पंचायत और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीतियों पर चर्चा की।

Share This Article