RJD के MLA क्यों नहीं गिना पा रहे तेजस्वी यादव की उपलब्धियां, हो सकता है बड़ा खेला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन की बनी सरकार  के हर उपलब्धियों को तेजस्वी यादव अपनी उपलब्धि बताते नहीं थकते हैं. जातीय जन-गणना से लेकर महागठबंधन की सरकार के दौरान 5 लाख नौकरियां दिए जाने को तेजस्वी यादव भले अपनी उपलब्धि बताते हों लेकिन उनकी पार्टी के विधायक  ऐसा नहीं मानते. हाल ही में एक कार्यकर्ता दर्शन और संवाद कार्यक्रम  में  सासाराम के विधायक राजेश कुमार गुप्ता और डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह कुशवाहा से कार्यक्रम के दौरान, तेजस्वी यादव ने विधायकों से महागठबंधन सरकार की 17 महीने की पांच उपलब्धियां गिनाने को कहा. एक विधायक सिर्फ एक उपलब्धि गिनाने के बाद चुप हो गए.

तेजस्वी यादव जो महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाते नहीं थकते, जब  उनके विधयक  उनकी एक से ज्यादा उपलब्धि नहीं गिना पाए तो वो भड़क गये. तेजस्वी यादव ने अपने  दोनों विधायकों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपने कार्यशैली में तुरंत सुधार लाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि सासाराम के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और दोनों विधायकों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विधायकों ने अपने क्षेत्र में जनता की समस्याओं को अनसुना किया और सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया. फिर क्या था तेजस्वी यादव ने विधायकों को महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का निर्देश दिया था ताकि वे अपने क्षेत्र में जनता को सरकार के कामकाज से अवगत करा सकें.लेकिन  विधायकों ने  चुप्पी साध ली.तेजस्वी के दावे पर  सवाल खड़े कर दिए

. गौरतलब है कि  तेजस्वी के दल के कई विधायकों के पाला बदलने की चर्चा है.सूत्रों के अनुसार दो दर्जन से ज्यादा विधायक बदले राजनीतिक समीकरण में असहज मह्सुश कर रहे हैं. उनको लगता है कि नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाने से उनकी जीत मुश्किल है.कई विधायकों को अपना टिकेट काटे जाने का डर भी सता रहा है.सूत्रों के अनुसार कांग्रेस और आरजेडी के कई विधायक बीजेपी-जेडीयू और चिराग पासवान के संपर्क में हैं.जैसे ही एनडीए के बीच सीट बटवारा फाइनल होगा, वो पाला बदल लेगें

Share This Article