2025 के चुनाव में सीट बंटवारे पर खुलासा, अंबेडकर का लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने-सामने

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: विधानसभा 2025 के चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी होगी। इस बार सीट बंटवारा इसी तर्ज पर होगा और महागठबंधन के दलों को उसी हिसाब से सीटें मिलेंगी।” इस बयान से तेजस्वी ने महागठबंधन के भीतर सीटों की भागीदारी को लेकर एक अहम संकेत दिया है।

इसके बाद तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर कहा, “नीतीश कुमार जी, आपने पिछले बार पूर्णिया में ही कहा था कि यह आपकी अंतिम राजनीतिक यात्रा है, लेकिन अब फिर से आप प्रगति यात्रा पर जा रहे हैं। इसका सीधा मतलब है कि यह आपकी अलविदा यात्रा साबित होगी।” तेजस्वी का यह बयान बिहार की राजनीति में नए राजनीतिक खेल का आगाज़ कर दिया है।

नेता प्रतिपक्ष ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भीमराव अंबेडकर का नाम लेकर की गई टिप्पणी पर भी तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “अमित शाह जी ने अंबेडकर का अपमान किया है। अंबेडकर हमारे आदर्श हैं, हमारे प्रेरणा स्रोत हैं, और इस तरह की बातों से उनकी मानसिकता साफ दिखाई दे रही है। पहले गांधी जी को गाली दी, फिर नेहरू जी को और अब अंबेडकर को भी अपमानित कर रहे हैं। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।”

इस बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ बयान देते हुए कहा, “कांग्रेस की मानसिकता पूरी तरह से गड़बड़ हो चुकी है, और उन्होंने पिछले 75 वर्षों में भारत को लूटने का काम किया है।” सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार की यात्रा पर भी प्रतिक्रिया दी, कहा, “नीतीश कुमार जी पिछले 20 सालों से यात्रा पर ही निकले हैं। यह नया नहीं है, और उनका परिवार सिर्फ बिहार को लूटने में लगा है।”

हालांकि, नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर बिहार की राजनीति में बढ़ते तनाव और तीखे बयानों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए माहौल को और भी गर्मा दिया है।

Share This Article