सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार सरकार खनन माफिया के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है और प्रशासन का सहयोग करने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया जा रहा है। गुरुवार को 24 लोगों को सम्मानित किया गया, जिनके खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे गए। इसके लिए कुल 100 लोगों को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और खनन मंत्री ने कहा कि बालू माफिया के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, और बिहार से जल्द ही बालू माफिया का सफाया कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत माफिया को पकड़वाने में मदद करने वाले बिहारी योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है। इन योद्धाओं के खाते में 10 हजार रुपये भेजने का काम शुरू किया गया है।
इनाम की व्यवस्था
अवैध खनन में शामिल ट्रैक्टर की सूचना देने पर 5 हजार रुपये और ट्रक पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। नवंबर 2024 तक कुल 1,718 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला गया है। इसके साथ ही ट्रांजिट चालान व्यवस्था लागू की जा रही है। अब तक 21327 छापेमारी, 2742 एफआईआर, 1080 गिरफ्तारी और 8696 वाहनों की जब्ती की गई है।
खनन माफिया के खिलाफ कठोर कदम
विजय सिन्हा ने बताया कि अब तक खनन माफिया से 1,09,47,91,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। आज 24 बिहारी योद्धाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। इस अभियान में कुल 100 योद्धाओं का चयन किया गया है।
बिहटा-कोईलवर जाम पर कार्रवाई
बिहटा-कोईलवर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्थिति पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इस समस्या का समाधान किया जा रहा है। यदि आवश्यक हुआ तो दूसरी सड़क बनाने का प्रस्ताव भी तैयार किया जाएगा। बालू ट्रकों के कारण जाम से बचने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
Also Read: डिजिटल महाकुम्भ : रेलकर्मियों की जैकेट पर लगे स्कैनर से यात्री बना सकेंगे टिकट