सिटी पोस्ट लाइव
हजारीबाग : भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता नगरनिगम क्षेत्रान्तर्गत में जन जरूरतो एवं समास्याओं पर सदैव लोगों के बीच हमेशा खडी रहती है तथा उनकी समास्याओं से भी निजात दिलाती आ रही है। गुरूवार को भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने नगर आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद से मांग पत्र के माध्यम से नगरनिगम क्षेत्र की सफाई, कुडादान एवं शौचालय निर्माण की मांग रखी। नक्सा के माध्यम से गलीयो की वस्तुस्थिति से अवगत की तथा समाधान करने का आग्रह किया।
उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से बताया कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 17 और वार्ड नं 30 में अवस्थित नेमीचंद गली, निसार गली, गांजा गली और धोबी गली जो वर्षों से कुड़ा कचरा के ढेर से आवागमन अवरूद्ध हो गया है। जिसके कारण यातायात व्यवस्था में राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा। उन्होंने बताया कि सभी गलियों का जुड़ाव शहर के विभिन्न व्यस्त मार्ग से जुड़ा हुआ है। अगर इन सभी गलियों से कुड़ा कचरा को साफ कर दिया जाए तो यातायात के दृष्टिकोण से काफी सुविधा राहगीरों को होगा साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल किया जा सकता है। और आये दिन यातायात को लेकर जाम की समस्यायों से लोगों को राहत मिलेगी। ऐसे में बताना अहम यह होगा कि इन अवरूद्ध गलियों में कुड़ा दान लगाने से लोगों को कुड़ा कचरा गलियों में फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए इन चिन्हित किए गए गलियों में कुड़ा दान की भी व्यवस्था अविलंब किया जाए।
साथ ही नाला रोड पर स्थाई रूप से कुछ शौचालय निर्माण कार्य किया जाए ताकि राहगीरों को इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे सफाई की दृष्टि कोण से महत्वपूर्ण विषय के तौर पर देखा जाए। उन्होंने बताया कि सभी समस्याओं का समाधान अविलंब किया जाए इसके लिए नगर निगम क्षेत्रवासियों की ओर से आपकी सदा आभारी रहूंगी। नगर आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद ने गंभीरता से मामला को संज्ञान में लिया। नियमित साफ- सफाई, चिन्हित गलीयो में कुडादान लगाने एवं शौचालय निर्माण करने का सकारात्मक आश्वासन दिया।