BJP में शामिल होने के बाद कल पटना पहुंचेंगे आरसीपी सिंह.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली में BJP में शामिल होने के  बाद JDU  के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह गुरुवार को पटना आ रहे हैं. आरसीपी सिंह के पहली बार बीजेपी  प्रदेश मुख्यालय पहुंचने को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारी में ताकत झोंक दी है.पटना एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश मुख्यालय के रास्ते में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की आगवानी के लिए कार्यकर्ता शहर में जगह-जगह होर्डिंग, बैनर और झंडा लगा कर भव्य स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.JDU  शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष और शिक्षाविद डॉ. कन्हैया सिंह गुरुवार को आरसीपी सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पार्टी के अटल सभागार में कन्हैया को उनके समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराएंगे. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सम्राट के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. छह महीने के अंदर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक, पूर्व सांसद मीना सिंह, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता जैसे बड़े कद के नेता जदयू छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं.

अब शीघ्र ही आरसीपी समर्थक कई और नेताओं के भाजपा में शामिल होने की चर्चा है. अहम यह है कि जदयू छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में ज्यादातर कुशवाहा और कुर्मी समुदाय के नेता हैं.जाहिर बीजेपी का फोकस नीतीश कुमार ले लव कुश समीकरण पर है.

TAGGED:
Share This Article