रांची में सजा क्रिसमस का बाजार लोग कर रहे जमकर खरीदारी

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
रांची ।
राजधानी रांची में क्रिसमस को लेकर हर चौक चौराहे पर दुकान सज गई है। क्रिसमस पर्व को लेकर मसीही समुदाय के लोग इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। क्रिसमस की थीम पर सजी दुकानों में विभिन्न सजावटी सामग्रियां उपलब्ध हैं, जो त्योहार की खुशियों को दोगुनी कर रही हैं। खरीददार अपने घर और आंगन को सजाने संवारने के लिए बाजारों में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। नये परिधानों की भी खरीददारी हो रही है। क्रिसमस में सबसे अधिक मांग झालरों, सैंटा,स्टार, चरनी और क्रिसमस ट्री की हो रही है। क्रिसमस बाजार मेन रोड, अपरबाजार, चर्च रोड, कोकर, लालपुर, कांटाटोली, धुर्वा, डोरंडा, बहुबाजार सहित अन्य क्षेत्रों में लगा है।

सर्जना चौक स्थित मेन रोड के दुकानदार विक्की ने शनिवार को बताया कि पिछले साल लगभग एक लाख से अधिक का माल लेकर आया था। मेरा दुकान काफी पुराना है। लगभग तीन साल से मैं क्रिसमस के सामान बेच रहा हूं। पिछले साल काफी बिक्री हुई थी। इस साल भी कई चुनिंदा आईटम लेकर आया हूं। आशा करता हूं कि इस बर्ष भी अच्छी बिक्री होगी। क्रिसमस को लेकर बिक्री शुरू हो गई है। जेवियर कॉलेज के समीप दुकानदार अजय तिर्की ने शनिवार को बताया कि क्रिसमस की बिक्री शुरू हो गई है। लोग सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। दुकान में विभिन्न डिजाइन के संता क्लाउज, चरनी सेट, स्टार, बच्चों के ड्रेस, इलेक्ट्रिकल डेकोरेशन आइटम, एक्समस ट्री जैसे सामान मौजूद है।

Share This Article