पटना समेत 7 जिलों में आज बारिश का अलर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पिछले एक सप्ताह से बिहार में मौसम का मिजाज बदल हुआ है. रोजाना कहीं न कही तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. गुरुवार को भी मौसम सामान्य रहा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के 7 जिलों में आज शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना है.पटना, नालंदा, सीवान, सारण, भागलपुर, बांका और जमुई में हल्की बारिश हो सकती है. 29-30 अप्रैल को लेकर मौसम विभाग ने अधिकांश हिस्सों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसका प्रभाव राज्य के ऊपर पड़ रहा है.पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शुक्रवार को पटना, नालंदा, सीवान, सारण, भागलपुर, बांका और जमुई में हल्की बारिश के आसार है. बाकी 31 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. 29 अप्रैल से एक बार फिर से बारिश का सिस्टम सक्रिय होगा. 29 अप्रैल को 20 जिलों में और 30 अप्रैल को पूरे बिहार में हल्की बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में शुक्रवार को तापमान स्थिर रहेगा. लेकिन 29 और 30 अप्रैल के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

इससे दिन का तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा की संभावना है.पिछले 24 घंटे में बक्सर जिला सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.पटना का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री, गया का 31.7 डिग्री, औरंगाबाद का 34.7 डिग्री, भोजपुर का 35 डिग्री, छपरा का 34.2 डिग्री, मुजफ्फरपुर का 30.8 डिग्री, नालंदा का 32 डिग्री, नवादा का 32.7 डिग्री, शेखपुरा का 33.4 डिग्री, जमुई का 32.6 डिग्री, खगड़िया का 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

TAGGED:
Share This Article