रेलवे चलाएगी 3 जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : गर्मी की छुट्टीके दौरान अगर आप कहीं घुमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है.रेलवे द्वारा ऐसे लोगों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेन पहले से चलाई जा रही है अब और 03 जोडी़ समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044, दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040 एवं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई और मालदा टाउन के बीच 01031/01032 स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.

सोनपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04 मई से 08 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को तथा समस्तीपुर से 05 मई से 09 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुरुवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर शनिवार को 02.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

यह स्पेशल समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी.पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन- यह स्पेशल ट्रेन पुणे से 06 मईसे 17 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को तथा दानापुर से 08 मई से 19 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से शनिवार को 19.55 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से सोमवार को 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रूकेगी.सीएसएमटी-मालदा टाउन-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन- यह स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से 01 मई से 29 मई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को तथा मालदा टाउन से 03 से 31 मईतक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 01031 सीएसएमटी-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से सोमवार को 11.05 बजे खुलकर मंगलवार को 13.40 बजे पटना रूकते हुए बुधवार को 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01032 मालदा टाउन-सीएसएमटी स्पेशल मालदा टाउन से बुधवार को 12.20 बजे खुलकर 20.10 बजे पटना जं. रूकते हुए शुक्रवार को 03.50 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी.

यह स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रूकेगी.

Share This Article