सिटी पोस्ट लाइव
पटना: रेलवे क्लेम घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। बिहार और कर्नाटक में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ईडी की ओर से तीन प्रमुख शहरों के पांच लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बिहार के पटना, नालंदा, और कर्नाटक के मैंगलूरु में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
बता दें कि रेलवे के कर्मचारियों के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे करीब 100 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ था। इस मामले में कई जुडिशल अधिकारी और वकीलों के साथ साथ कई सरकारी कर्मचारियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। सीबीआई की ओर से दर्ज एफ़आईआर के आधार पर ईडी ने इस केस को टेकओवर किया था।
जांच एजेंसी की ओर से रेलवे न्यायिक अधिकारी रहे आरके मित्तल, वकील बीएन सिंह के खिलाफ सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई चल रही है। रेलवे न्यायिक अधिकारी रहे आरके मित्तल को कुछ साल पहले भ्रष्टाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई और जस्टिस उदय यू ललित की बेंच के द्वारा इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए जांच एजेंसी को निर्देश दिए जाने के बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया था।