दिल्ली चुनाव में लाभ की राजनीति कर रहे हैं राहुल और केजरीवाल, बोले श्रवण कुमार

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अलग-अलग खड़े हैं, और इसका कारण आपसी समझौता न होना है। दोनों नेता गांधी जी के रास्ते पर चलने का दावा करते हैं, लेकिन गांधी जी ने समाज को शराब से दूर रहने का संदेश दिया था, और अब वही लोग शराब की दुकानों को खोलकर उनके आदर्शों को ठुकरा रहे हैं। यह लोग जनता के भले के लिए नहीं, बल्कि अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए राजनीति कर रहे हैं।”

इसके बाद, नीतीश कुमार के दिल्ली चुनाव में प्रचार के बारे में पूछे जाने पर श्रवण कुमार ने कहा, “नीतीश कुमार का फिलहाल बिहार में यात्रा पर ध्यान है। इस यात्रा के पूरा होने के बाद दिल्ली चुनाव में प्रचार पर कोई निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि, जदयू के नेता लगातार दिल्ली चुनाव में प्रचार कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि एनडीए दिल्ली चुनाव में जीत हासिल करेगा।” नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के आसपास हमेशा राजनीति की बात की जाती है, लेकिन नीतीश जी खुद अपने काम में व्यस्त रहते हैं। निशांत का राजनीति में आना या न आना पूरी तरह उनकी व्यक्तिगत सोच है, और हम उनके विचारों का स्वागत करते हैं। निशांत ने पहले ही अपने राजनीतिक विचार जनता के सामने रख दिए हैं।”

उत्तर प्रदेश के कुंभ में हुए हादसे को लेकर विपक्ष के सवाल उठाने पर श्रवण कुमार ने कहा, “कुंभ स्नान का निमंत्रण देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को आमंत्रित करने गए थे। विपक्ष का काम केवल सवाल उठाना नहीं है, अगर कोई कमी थी तो वे उसे समय रहते अपनी राय सरकार को दे सकते थे। अब जब हादसा हो गया है, तो वे केवल राजनीति करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं।” श्रवण कुमार ने यह भी कहा कि विपक्ष को राजनीति से ऊपर उठकर सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए और राज्य के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।

Share This Article