सिटी पोस्ट लाइव
पटना: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उनके पटना दौरे के दौरान छात्र-छात्राओं से हुई उनकी बातचीत दिखाई गई है। इस वीडियो में राहुल गांधी को एक छात्रा बताती दिख रही हैं कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा के दौरान धांधली हुई। पेपर लीक हुआ। हमने न्याय के लिए मार्च निकाला। मार्च के दौरान, पुरुष पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को बर्बरता से पीटा।
छात्रा राहुल गांधी को यह बताते हुए रो गई कि कैसे पुरुष पुलिसकर्मियों ने मार्च के दौरान उनपर लाठियां बरसाई और उनके साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया। छात्र-छात्राओं ने राहुल गांधी से कहा कि ऐसी क्रूरता तो अंग्रेजों के समय भी नहीं होती होगी, जैसी क्रूरता हमारे साथ की गई।
वीडियो में राहुल गांधी छात्र-छात्राओं से पूछते दिख रहे हैं कि वे उनसे क्या चाहते हैं। इसके जवाब में छात्र-छात्राओं ने कहा कि आप हमारी पीड़ा संसद में उठाएं। राहुल गांधी ने हामी भरी और बीपीएससी अभ्यर्थियों को यह भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ हुए अन्याय का मुद्दा लोकसभा में उठाएँगे।
राहुल गांधी वीडियो में छात्र-छात्राओं से पूछते दिख रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे क्यों नहीं मिल रहे। सरकार क्या कर रही है। छात्र-छात्राओं ने उन्हें बताया कि यह करोड़ों रुपए का घोटाला है और बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष जो गुजरात से हैं, खुद भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं। राहुल गांधी इस वीडियो में छात्र-छात्राओं को भरोसा दिलाते दिख रहे हैं कि वे उनके मुद्दे को लोकसभा में उठाएँगे।