जगलाल चौधरी का नाम भूल गए राहुल गांधी, लिया गलत नाम, कार्यकर्ताओं ने सुधारा

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: महान स्वतंत्रता सेनानी और बिहार के गांधी जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में हिस्सा लेने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना आए। श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में जगलाल चौधरी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी जगलाल चौधरी का नाम ही भूल गए। राहुल गांधी ने कई बार जगत चौधरी-जगत चौधरी बोल दिया। इसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का ध्यान इस ओर खींचा कि वे गलत नाम ले रहे हैं। उनका नाम जगलाल चौधरी था।

कार्यकर्ताओं के ध्यान दिलाने के बाद राहुल गांधी ने सॉरी कहा और फिर स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी को जगत चौधरी के बजाए जगलाल चौधरी कहना शुरू किया। राहुल गांधी ने कहा कि दलितों के दिल में जो दर्द था, जो दुख था, जो उनके साथ हज़ारों सालों से किया जा रहा था, उस दर्द को आंबेडकर और जगलाल चौधरी आवाज़ देते थे। राहुल गांधी ने पूछा कि सिस्टम में, न्यायपालिका, कार्यपालिका में दलितों की भागीदारी कितनी है। राहुल गांधी ने कहा कि आपको स्टेज में बैठा दिया और फ़ैसले पीछे से लिए जा रहे हैं, तो इसका क्या मतलब है?

राहुल गांधी ने कहा कि यह कंट्रोल, भागीदारी का सवाल है, सिर्फ़ प्रतिनिधित्व का सवाल नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया कंपनियों के मालिकों की सूची में एक दलित नाम नहीं मिलेगा। सीनियर मैनेजमेंट की लिस्ट निकालिए। सीनियर एडिटर की लिस्ट निकाल दीजिए। कितने नाम मिलेंगे। दलित नाम नहीं मिलेंगे। दलितों के बारे में हिस्ट्री की किताब में मैंने दो-तीन लाइन पढ़ी थी। क्या आपकी हिस्ट्री नहीं है। दो लाइन दलित और अनटचैबिलीटी। इनसे आपका दर्द मिट जाएगा क्या?

Share This Article