City Post Live
NEWS 24x7

नाराज नीतीश को मनाने जुटे राहुल, किया फोन.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : ‘इंडिया’ गठबंधन के सूत्रधार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हैं.खबर है कि राहुल गांधी नीतीश कुमार को मनाने में जुटे हैं. दिल्ली में हुई इंडिया अलांयस की बैठक के बाद से ही नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें आ रही हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार देर शाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की. दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक के दो दिन के भीतर ही राहुल गांधी का नीतीश कुमार से बात करना राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है.

नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच राहुल गांधी का फोन आना नीतीश कुमार को मनाने की कवायद मानी जा रही है. हालांकि, उन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई है, इसकी डिटेल सामने नहीं आई है. मगर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार को विपक्ष की ओर से पीएम फेस नहीं बनाए जाने की वजह से वह नाराज चल रहे हैं. नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों को इसलिए भी बल मिल रहा है, क्योंकि जदयू के नेता भी लगातार दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार की भूमिका इंडिया गठबंधन में बड़ी होनी चाहिए. मगर जब बीते दिनों दिल्ली में बैठक खत्म हुई तो जदयू को सबसे ज़्यादा निराशा हाथ लगी क्योंकि नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर कोई चर्चा ही नहीं हुई.

 नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में जब ममता बनर्जी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम की घोषणा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए प्रस्ताव रखा तो उसके बाद ही नीतीश कुमार असहज दिखे. हालांकि, संयोजक को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.गौरतलब है कि नीतीश कुमार ही वह पहले शख्स हैं, जिन्होंने सबसे पहले इंडिया गठबंधन की नींव डाली थी और तभी से उनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती रही है. मगर बावजूद इसके चौथी बैठक के बाद भी नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर कोई चर्चा तक नहीं हुई. बैठक से पहले बिहार की राजधानी पटना में भी नीतीश कुमार के पक्ष में पोस्टर्स दिखे, जिनमें उन्हेंपीएम उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की गई है. अब ऐसे में इंतजार करना होगा कि आखिर राहुल गांधी और नीतीश कुमार के बीच में क्या बातचीत हुई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.