सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अनुरोध पर विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता दे दी है.पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बन गई हैं. विधान परिषद सचिव अखिलेश झा के आदेश पर शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई.बीजेपी के डा. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं जदयू ललन कुमार सर्राफ को सदन में सत्तारूढ़ दल का उपनेता की मान्यता कार्यकारी सभापति ने दी है, जबकि बीजेपी की ओर से संजय प्रकाश उप मुख्य सचेतक एवं जेडीयू की ओर से नीरज कुमार व रीना देवी को सचेतक की मान्यता दी गई है.
विधान परिषद के 207वें सत्र को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदस्यों का ध्यान उच्च सदन की गरिमा की ओर आकृष्ट किया. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान उच्च सदन की एक अलग गरिमा होती है, जिसका सम्मान सभी सदस्यों को करना चाहिए.इस दौरान 207वें सत्र के सुगम एवं सफल संचालन पर चर्चा हुई. कार्यकारी सभापति ने सभी दलों के नेताओं से आगामी सत्र के कुशल, सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु सार्थक सहयोग देने का अनुरोध किया.उन्होंने कहा कि आसन का हमेशा यह प्रयास होता है कि सदन निष्पक्ष रूप से नियम एवं संसदीय प्रक्रियाओं से संचालित हो.
Comments are closed.