नीतीश के ‘सेक्स ज्ञान’ पर अमेरिका में विरोध.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंगलवार को सदन में दिए गए बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. अब एक मशहूर अमेरिकी एक्ट्रेस भी इस सियासी जंग में कूद गई है.अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने कहा कि , ‘आज, भारत एक निर्णायक क्षण का सामना कर रहा है. बिहार में, जहां महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है. और मेरा मानना है कि इसका केवल एक ही उत्तर है… चुनौती. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणियों के बाद, मेरा मानना है कि एक साहसी महिला को आगे आकर बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए. अगर मैं भारत की नागरिक होती, तो मैं बिहार जाती और मुख्यमंत्री (पद) के लिए चुनाव लड़ती.’

अमेरिकी अभिनेत्री मैरी मिलबेन यहीं नहीं रुकीं. आगे उन्होंने लिखा है कि ‘ मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि नीतीश कुमार इस्तीफा दें. मेरा मानना है कि भाजपा को बिहार में नेतृत्व करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना चाहिए. यही महिला सशक्तिकरण और विकास की सच्ची भावना होगी और प्रतिक्रिया होगी… आप बिहार के लोगों, भारत के लोगों के पास एक महिला को वोट देने की शक्ति है, वोट देने की शक्ति है और ऐसे समय में बदलाव करने की शक्ति है.’

बीजेपी हाथ में आए इस मुद्दे को छोड़ने की फिराक में नहीं है.अमेरिका से आई इस प्रतिक्रिया को बीजेपी अपना हथियार बनाएगी.इसकी झलक आज यानी 9 नवंबर को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी दिख सकती है.  पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मध्य प्रदेश की एक रैली में सीएम नीतीश कुमार को उनके जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान के लिए खूब सुना चुके हैं.

Share This Article