सिटी पोस्ट लाइव : संसद से 143 सांसदों के निलंबन के विरोध में आज देश भर में विपक्ष का प्रदर्शन हो रहा है. आज बिहार में भी प्रदर्शन की तैयारी है. सांसदों के निलंबन के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों पर आज शुक्रवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन की तैयारी है.गुरुवार को आरजेडी नेता जगदानंद सिंह के नेत्रित्व में जेडीयू-कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं की बैठक हुई.इस बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कांग्रेस की ओर से शकील अहमद खां, वाम दलों से धीरेन्द्र झा, एमके अरुण कुमार, रामबाबू कुमार के अलावा राजद नेता उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक एवं रणविजय साहू उपस्थित थे.
शुक्रवार को सभी दल सरकार की लोकतंत्र विरोधी मानसिकता और तानाशाही के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन को पूरी तरह से तैयार हैं. तमाम पार्टियों के नेता पटना में आयकर गोलंबर से हिंदी भवन तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.गौरतलब है कि दिल्याली में इंडिया गठबंधन की बैठक में ही विपक्ष के सांसदों के निलंबन को लेकर देश भर में 22 दिसम्बर को प्रदर्शन का फैसला लिया गया था.