सिटी पोस्ट लाइव
दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान एक दिलचस्प और अप्रत्याशित घटना सामने आई। मुख्यमंत्री के काफिले के साथ चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी अचानक खराब हो गई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को उस गाड़ी को धक्का मारते हुए देखा गया। यह दृश्य मुख्यमंत्री के दरभंगा पहुंचने के दौरान का था, जब सुरक्षा व्यवस्था और यात्रा की तैयारियों पर सवाल उठने लगे।
दरभंगा के भराठी में वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर निकले थे, लेकिन जैसे ही उनका काफिला आगे बढ़ा, पायलट गाड़ी में तकनीकी समस्या आ गई। गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं चालू हुई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मिलकर गाड़ी को धक्का देना शुरू किया। काफी प्रयासों के बाद गाड़ी स्टार्ट हुई और यात्रा फिर से जारी हो सकी। यह घटना यात्रा की तैयारियों की पोल खोलती है, क्योंकि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के आगमन से कुछ ही मिनट पहले यह गाड़ी खराब हो गई, जो सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर चिंता का विषय बन गया है।