प्रगति यात्रा: सीएम नीतीश कुमार कल करेंगे मुजफ्फरपुर का दौरा

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल मुजफ्फरपुर जिले के दौरे पर होंगे। यह दौरा प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत आयोजित किया गया है, और जिला प्रशासन ने उनके आगमन के लिए सुरक्षा और अन्य तैयारियों को पूरी तरह से सुदृढ़ कर लिया है। 

500 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर जिले में ₹500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे और इसके बाद समीक्षा बैठक भी करेंगे। एसएसपी सुशील कुमार ने कहा, “मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से मजबूत किया गया है। 1500 से अधिक जवानों को सुरक्षा कर्तव्यों के लिए तैनात किया गया है। इसके साथ ही, QRT और BSAP के जवान भी इस सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा हैं।” 

जिला प्रशासन की तैयारी

डीएम सुब्रत सेन ने बताया कि सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और कल मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। वहीं मौसम को लेकर भी जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर आएंगे, इस लिए सभी व्यवस्थाएं उसी हिसाब से की गई हैं। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है, और उनका मानना है कि यह कार्यक्रम जिले में विकास और समृद्धि के नए रास्ते खोलेगा।

Share This Article