सिटी पोस्ट लाइव
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कृषि भवन सभागार में किसान दिवस के अवसर पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि वे इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को खाद, बीज, बिजली, और फसलों की सिंचाई से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न हो। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक पहुंचाया जाए।
जिलाधिकारी ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए पाया कि अवर अभियंता, नलकूप द्वारा किसान की समस्या का समाधान करने में लापरवाही बरती गई थी, जिसके लिए उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, दुग्ध उत्पादकों का बकाया भुगतान न होने पर जिला प्रबंधक दुग्ध संघ के खिलाफ कार्यवाही की सिफारिश करने के लिए शासन को पत्र भेजने का आदेश दिया।
किसान ओमप्रकाश कुशवाहा द्वारा विद्युत रोस्टर में बदलाव की मांग पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, विद्युत को उच्च अधिकारियों को पत्र भेजने का निर्देश दिया। वहीं, कृषक श्री धीरेंद्र शर्मा ने गहरी और मध्य बोरिंग के समय में संशोधन करने के लिए निवेदन किया, जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता, लघु सिंचाई को शासन को पत्र भेजने का आदेश दिया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज, उप कृषि निदेशक और जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति सहित अन्य संबंधित अधिकारी और किसान उपस्थित थे।