सिटी पोस्ट लाइव
मोतिहारी: आज मोतिहारी में पीएम नरेंद्र मोदा ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत मोतिहारी में जागरूकती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सभी घरों में सोलर सिस्टम लगाने और बिजली बिल से छुटकारा दिलाने की घोषणा की है।
इस योजना के तहत हर व्यक्ति को एक यूनिट लगाने पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा, बिजली बिल में बचत के साथ-साथ बिजली बिल से मुक्ति भी मिलेगी। मोदी सरकार की सूर्य घर योजना को लेकर जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मोतिहारी में भी सौर ऊर्जा योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान सोलर सिस्टम से जुड़े विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और लोगों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। सौर ऊर्जा से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस योजना से लोग बिजली बिल में भारी बचत कर सकेंगे और साथ ही, वे अपनी अतिरिक्त बिजली को बेच भी सकेंगे। एक यूनिट के इंस्टॉलेशन में लगभग 3 लाख रुपये का खर्च आता है, जिसमें से 78 हजार रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी।
सौर ऊर्जा से जुड़े विशेषज्ञों अभिषेक लोहिया ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा लागू की गई सूर्य घर योजना का लाभ आम लोग भी ले सकते हैं, जिससे न केवल बिजली बचत होगी, बल्कि लोगों को बिजली के खर्च में भी राहत मिलेगी।