प्रशांत किशोर का वैनिटी वैन ज़ब्त, कहा, पप्पू यादव का है

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: प्रशांत किशोर के आमरण अनशन के लिए लाए गए वैनिटी वैन को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है। यह वैनिटी वैन अब जिला परिवहन कार्यालय में रखी गई है। पुलिस ने वैनिटी वैन को जब्त करते हुए उसे पूरी तरह से अपनी हिरासत में ले लिया। वैनिटी वैन के ड्राइवर ने जानकारी दी कि पुलिस ने इसे लाकर जिला परिवहन कार्यालय में रखा है।

जब उनसे पूछा गया कि यह वैनिटी वैन किसका है, तो उन्होंने बताया कि यह वैनिटी वैन सांसद पप्पू सिंह का है। यह कार्रवाई राजनैतिक और प्रशासनिक हलकों में नई चर्चा का विषय बन गई है। प्रशांत किशोर के समर्थक जहां इसे राजनीतिक प्रतिशोध मान रहे हैं, वहीं विरोधी इसे क़ानूनी कार्रवाई करार दे रहे हैं। इस घटनाक्रम ने राजनीति में एक नया मोड़ लिया है।

वहीं इस वैनिटी वैन को लेकर धरना प्रर्दशऩ के दौरान विपक्ष द्वारा विवाद हुआ था। जब प्रशांत किशोर गांधी मैदान में बापू की मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठे थे। इस दौरान पप्पू यादव ने कहा था कि प्रशांत किशोर वैनिटी वैन में छुप छुप कर भोजन करते है। वहीं इस वैनिटी वैन को लेकर जदयू प्रवक्ता ने कहा था कि अपनी सुविधा के अनुसार सब वैनिटी वैन का उपयोग कर सकते है।

वहीं 5 जनवरी की दे रात को पूलिस प्रशांत किशोर को अनशन से उठा कर एम्स अस्पताल लेकर गई थी। उसके अभ्यर्थियों की भीड़ जाम होने की वज़ह से पुलिस प्रशांत किशोर को फतुहा के प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई थी। अभी कुछ समय पहले ख़बर आई की पुलिस फतुहा से अब सिविल कोर्ट लेकर गई है। इस विवाद के बाद बिहार की राजनीति में सियासि हलचल मची हुई है।

Share This Article