प्रशांत किशोर की तबियत बिगड़ी, आनन-फानन में ले जाए गए मेदांता हॉस्पिटल

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: छह दिनों से आमरण अनशन कर रहे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर की तबियत बिगड़ गई है। प्रशांत किशोर को अस्पताल ले जाने उनके आवास शेखपुरा हाउस में एंबुलेंस आ गई है। उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

प्रशांत किशोर की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें एंबुलेंस में मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया है। उनके पेट में काफी दर्द है। बताया जा रहा है कि मेदांता हॉस्पिटल में उनकी कई तरह की जांच होगी। जांच के बाद डॉक्टर आगे फैसला करेंगे कि उन्हें भर्ती करना है या भर्ती नहीं करना है।

प्रशांत किशोर पिछले छह दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं। गांधी मैदान में आमरण अनशन के दौरान भी सरकारी डॉक्टरों की टीम ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने आमरण अनशन जारी रखा, तो उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता है। डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें दवा खाने के लिए कहा था, लेकिन प्रशांत किशोर ने दवा खाने से इनकार कर दिया था। डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि खुले मैदान में इतनी ठंड में बैठने की वजह से उनके चेस्ट में ब्रोंकाइटिस के लक्षण दिख रहे हैं।

प्रशांत किशोर कल बेऊर जेल से छूटने के बाद पूरे जोश में दिख रहे थे। उन्होंने पत्रकारों से लंबी बातचीत की और एलान किया कि उनका आमरण अनशन जारी था और जारी रहेगा, लेकिन बताया जा रहा है कि आज सुबह उनकी तबियत बिगड़ने लगी। उनके पेट में तेज़ दर्द होने लगा। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस से मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया।

अब प्रशांत किशोर मेदांता में डॉक्टरों की बात सुनते हैं और दवा खाने को तैयार हो जाते हैं या फिर आमरण अनशन की अपनी जिद पर अड़े रहते हैं। बता दें कि प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए 70वीं पीटी परीक्षा को पूरे बिहार में फिर से कराने समेत दूसरी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं।

Share This Article