कल मार्च करेंगे प्रशांत किशोर, कहा- एक भी लाठी चली, तो सरकार गिरा देंगे

Deepak Sharma

पटना: पिछले नौ दिनों से गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरने पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आज प्रशांत किशोर धरना स्थल पर पहुँचे। प्रशांत किशोर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस अभ्यर्थी ने लड़ाई लड़ते-लड़ते अपनी जान दे दी, उसे सरकार को 10 लाख का मुआवजा तुरंत देना चाहिए, क्योंकि वह गरीब घर का बच्चा था।

प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों से अपील की कि सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम दीजिए, अगर सरकार 3 दिनों में अभ्यर्थियों की बात नहीं सुनती है, तो छात्रों के आंदोलन में प्रशांत किशोर सबसे आगे चलेगा। हालांकि, इसके बाद अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर से अनुरोध किया कि तीन दिन नहीं, बल्कि कल ही मार्च करना चाहिए। प्रशांत किशोर ने इसे मान लिया और एलान किया कि आप लोगों के साथ हम कल ही चलने को तैयार हैं। कोई लाठी नहीं मारेगा, अगर लाठी मारेगा, तो हम सरकार गिरा देंगे।

प्रशांत किशोर के भाषण ने अभ्यर्थियों में जोश भर दिया है और अब उम्मीद की जा रही है कि कल अभ्यर्थी प्रशांत किशोर के साथ मार्च करेंगे। बता दें कि प्रशांत किशोर से पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी गर्दनीबाग पहुँचकर अभ्यर्थियों को अपना समर्थन दे चुके हैं। सांसद पप्पू यादव ने भी अभ्यर्थियों के आंदोलन को समर्थन दिया है और मांगें पूरी न होने पर बिहार बंद करने का एलान किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के राजा नहीं है। राजा बिहार की जनता है। कल हम मार्च में हिस्सा लेंगे और अगर लाठी चली, तो नीतीश कुमार की कुर्सी हिल जाएगी।

Share This Article