प्रशांत किशोर की हालत बिगड़ी, पत्नी जाह्नवी को दिल्ली से बुलाया गया

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर की तबियत बिगड़ती ही जा रही है। उन्हें मेदांता के आईसीयू में रखा गया है, लेकिन प्रशांत किशोर दवाइयां न खाने पर अड़े हुए हैं। प्रशांत किशोर को मनाने के लिए उनकी पत्नी डॉक्टर जाह्नवी दास को बुलाया गया है। उनकी पत्नी जाह्नवी डॉक्टर हैं और दिल्ली में रहती हैं। प्रशांत किशोर की बहन को भी बुलाया गया है।

बता दें कि पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए गांधी मैदान में आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को वहां से उठा लिया था। प्रशांत किशोर बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को दोबारा कराने की अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए आमरण अनशन कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया था, इसके बाद उन्हें बेऊर जेल ले जाया जा रहा था, लेकिन इसी बीच अदालत ने अपने फैसले में बदलाव करते हुए उन्हें बिना शर्त जमानत दे दी।

प्रशांत को पटना सिविल कोर्ट से जमानत मिली। इसके बाद वे अपने आवास शेखपुरा हाउस आ गए। प्रशांत किशोर ने एलान कर दिया कि उनका आमरण अनशन जारी रहेगा, लेकिन आज सुबह उनकी तबियत बिगड़ गई। पेट में तेज दर्द हुआ और उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया।

प्रशांत किशोर गांधी मैदान स्थित बापू प्रतिमा के समीप जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं और सैकड़ों अभ्यर्थियों के साथ बैठे थे। हालांकि, आमरण अनशन पर सिर्फ़ प्रशांत किशोर ही बैठे थे, लेकिन वहां जुटे बीपीएससी अभ्यर्थियों का उत्साह चरम पर था। छात्र-छात्राओं को प्रशांत किशोर से उत्साह मिल रहा है और प्रशांत किशोर भी छात्र-छात्राओं से मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन से उत्साहित हैं।

Share This Article