एसपी स्वीटी को प्रशांत किशोर ने चेताया, हीरो मत बनिए, महंगा पड़ जाएगा

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव
पटना।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक मैं वहां खड़ा रहा, तब तक लाठी नहीं चली। मेरे जाने के बाद लाठी चार्ज किया गया। मैं जब वहां था, तो यह तय हुआ कि चीफ सेक्रेटरी से अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा, इसके बाद मैं वहां से चला गया। इसके बाद जन सुराज के नेताओं ने अभ्यर्थियों से कहा कि आप लोग डाकबंगला से निकल जाएँ और इसी बीच लाठी चार्ज कर दिया गया।

प्रशांत किशोर ने कहा कि लाठी चार्ज के बाद जब मैं गर्दनीबाग छात्र-छात्राओं से मिलने गया, तो छात्रों ने कहा कि भइया, अगर आप एक घंटा वहां और रुकते, तो हम पर लाठी चार्ज नहीं होता। प्रशांत किशोर ने पटना के सिटी एसपी स्वीटी सहारावत को चेतावनी दी है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि वे नई-नई अफसर बनी है। हीरो बन रही है। दो-दो बार अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज हुआ है। प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें महंगा पड़ जाएगा। हम कोर्ट जाएंगे। मानवाधिकार आयोग जाएंगे और जिम्मेवार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफ़आईआर कराने की मांग करेंगे।

प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली में बैठे हुए हैं। वे छात्रों को उपद्रवी कह रहे हैं। वे दिल्ली में आग सेंक रहे हैं। यहां पांच रिटायर्ड अधिकारी मिलकर सरकार चला रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि आज अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मिलेंगे और रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जब बड़े-बड़े बंगलो में मंत्री पदाधिकारी रहेंगे, तो छात्र बात करने कहा जायेंगे। गांधी मैदान में छात्र शांति से बातचीत कर रहे थे। तय हुआ था कि कोई हल्ला-हंगामा नहीं होगा। 10 हजार से अधिक छात्र गांधी मैदान से आगे बढ़े। जेपी गोलंबर पर पुलिस ने छात्रों को रोक दिया। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने छात्रों के डेलीगेट से मिलने की बात कही, जिसके बाद छात्र गांधी मैदान लौट गए। मुझे सूचना मिली कि इसके बाद छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया। मेरे हटने के बाद लाठीचार्ज किया गया। प्रशांत किशोर ने कहा कि जिन लोगों ने छात्रों पर लाठी चलाई उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा, अब यह आंदोलन रुकेगा नहीं। पटना में दो-चार पुलिस अधिकारी को हीरो बनने का शौक हो गया। पुलिस पर भी मुकदमा किया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि कल रात को 1 बजे हम धरनास्थल गए और वहाँ कुछ कांग्रेस के नेता बैठे थे जो हमसे बहस करने लगे थे और कुछ लोगों ने इसे वायरल करने की कोशिश की। अभी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि हम छात्रों की बातों को सरकार तक पहुंचा सकें। प्रशांत किशोर ने कहा कि छात्रों की मांग पूरी नहीं हुई तो 2 तारीख से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जाऊंगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि अब हम फिर सरकार को एक आख़िरी मौक़ा दे रहे हैं और और आज एक डेलीगेट्स मुख्य सचिव से मिलने जा रहे है और हमारी 5 माँग है। री एग्जाम हो, जहाँ भी एग्जाम के दौरान कदाचार हुआ है उसकी निष्पक्ष जाँच हो, जिस बच्चे की जान गई है उसके परिवारजनों को आर्थिक मदद करें, जो भी अधिकारी दो बार बच्चों पर लाठीचार्ज करने का आदेश दिए है उनपर कार्रवाई हो, आख़िरी माँग ये है कि जिन छात्रों पर केस दर्ज किया गया है उनको हटाया जाए। वहीं प्रशांत किशोर ने कहा कि हम जबतक वहाँ रहे तब तक किसी प्रशासन में हिम्मत नहीं थी कि वे लाठीचार्ज करे।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जो लोग सत्ता में है, वे जान लें कि नीतीश कुमार का कैरियर ख़त्म हो गया है, जो नेताओं को राजनीति करनी है वो जान ले की वोट लेने जाएँगे तो बच्चे आपसे हिसाब लेंगे। जो अधिकारी हैं वे समझ लें सत्ता परिवर्तन होगा तो समझ आ जाएगा।


Share This Article